Shiddat Lyrics in Hindi-
Shiddat Lyrics in Hindi - 'शिद्दत' फिल्म 'शिद्दत' का टाइटल सॉन्ग है। इस गाने को मनन भारद्वाज ने गाया है। इस गाने के बोल मनन भारद्वाज ने लिखे हैं और म्यूजिक भी Composed किये हैं l
Song Details :
Song: Shiddat
Movies: Shiddat
Lyrics: Manan Bhardwaj
Singer: Manan Bhardwaj
Shiddat Lyrics in Hindi-
तुझको बना दूं मैं अपना खुदा
और सजदे तेरे कर सकूँ
मंगू दुआ साथ होने की तेरे
कंधे पे सर रख सकूँ
धागा एक बंधन तुझको मन्नत बना लूं
कागज पे दिल के तेरी सूरत बना लूं
छूटे कभी ना वो आदत बना लूं
आ शिद्दत बना लूं तुझे
किस्मत बना लूं मेरी चाहत बना लूं
दिल से मैं मांगू इबादत बना लूं
छूटे कभी ना वो आदत बना लूं
आ शिद्दत बना लूं तुझे
क्यूं ये हदें हैं
ये क्यूं सरहदें हैं
इतने है क्यूं फासलें
मंजिल तेरी मेरी जब एक है तो
क्यूं है अलग रास्ते
इश्क की ऐसी कहावत बना लूं
पानी पे लिख दूं लिखावट बना लूं
गूंजे सदा वो आहट बना लूं
आ शिद्दत बना लूं तुझे
ये खारा समुंदर मेरा गवाह है
इश्क है मेरा या मेरा गुनाह है
तुझको साजा और अदालत बना लूं
आ शिद्दत बना लूं तुझे
.jpeg)