Maa Sherawaliye Tera Sher aa Gaya Lyrics
Maa Sherawaliye Tera Sher aa Gaya Song फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी (1996) से आया है l स्टारकास्टिंग अक्षय कुमार, रेखा, रवीना टंडन द्वारा किया गया है l यह गाना सोनू निगम गायक द्वारा गई है l देव कोहली द्वारा बोल लीके गए हैं l और अनु मलिक द्वारा रचित किये गए हैं l
Song – Maa Sherawaliye Tera Sher Aa Gaya
Singer – Sonu Nigam
Movie – Khiladiyon Ka Khiladi (1996)
Starcast – Akshay Kumar, Rekha, Raveena Tandon
Lyricist – Dev Kohli
Maa Sherawaliye Tera Sher aa Gaya Lyrics -
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी ||
दर्द जो होंदे दर्द मिटान्दी
माँ की कृपा दी माँ ने बुलान्दी
माँ शेरावालिये
तेरा शेर आ गया
अपने खून से नहलाने
तेरा बेटा आ गया ||
माँ शेरावालिये
तेरा शेर आ गया
अपने खून से नहलाने
तेरा बेटा आ गया ||
माँ शेरावालिये, माँ ज्योतावालिये
माँ मेहरावालिये, माँ लातावालिये ||
मुझे मिला तेरा संग
मैं तो हो गया हूँ दंग
उठी ऐसी तरंग
चढ़ा भक्ति का रंग
कहे मन की उमंग
दिल हुआ है मलंग
झूमे मेरा अंग अंग
मुझे दिया तूने रंग ||
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी ||
माता तेरी चिट्ठी आ गयी है प्यार दी
माता तेरी चिट्ठी आ गयी है प्यार दी
ज़िंद मेरी आयी है छलांगा मार दी ||
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी ||
देखा जो तुझे देखता ही रह गया
देखा जो तुझे देखता ही रह गया
मेरा हाल ये मैं तेरे पैरी पे गया ||
भेट चढ़ाने तेरा बेटा आ गया
अपने खून से नहलाने
तेरा बेटा आ गया
माँ शेरावालिये तेरा शेर आ गया
अपने खून से नहलाने
तेरा बेटा आ गया ||
माँ शेरावालिये, माँ ज्योतावालिये
माँ मेहरावालिये, माँ लातावालिये ||
तेरे बाजु है हजार
तेरे बाजु है तलवार
कई सुम्भ निशुम्ब
दिए तूने शंहार
तेरी शक्ति अपार
सुन बेटे की पुकार
तेरी शरण में आये
कर बेडा मेरा पार ||
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी ||
बिन मांगे पूरी की है तूने आरज़ू
बिन मांगे पूरी की है तूने आरज़ू
जहां देखूं आती है नज़र मुझे तू ||
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी ||
जान ये निछावर में तुझपे कर दूँ
जान ये निछावर में तुझपे कर दूँ
काम तेरे आजाये मेरा ये लहू ||
क़र्ज़ चुकाने तेरा बेटा आ गया
अपने खून से नहलाने
तेरा बेटा आ गया ||
माँ शेरावालिये, माँ ज्योतावालिये
माँ मेहरावालिये, माँ लातावालिये ||
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी ||
ओ माँ… शेरावालिये ||
