Soch Na Sake Lyrics In Hindi-
Soch Na Sake Lyrics इन हिंदी अक्षय कुमार और निमरत कौर अभिनीत फिल्म AIRLIFT का एक गीत है। गाने को अरिजीत सिंह, तुलसी कुमार और अमाल मलिक ने गाया है। गाने के बोल और अमाल कुमार ने लिखे हैं l
Song: Soch Na Sake
Singers - Amaal Mallik, Arijit Singh & Tulsi Kumar
Music - Amaal Mallik
Music Producers - Sourav Roy & Amaal Mallik
Soch Na Sake Lyrics In Hindi-
तेनु इतना मैं प्यार करां
एक पल विच सौ बार करां
तू जावे जे मैनु छाड के
मौत दा इंतज़ार कारण
के तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही साँस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
के तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही साँस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
कुछ भी नहीं है ये जहां
तू है तोह है इसमें ज़िन्दगी
कुछ भी नहीं है ये जहां
तू है तोह है इसमें ज़िन्दगी
अब मुझको जाना है कहाँ
के तू ही सफर है आखिरी
के तेरे बिना जीना मुमकिन नहीं
न देना कभी मुझको तू फ़ासले
मैं तुझको कितना चाहती हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही साँस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
आँखों की है यह ख़्वाहिशें
की चेहरे से तेरी न हटें
नींदों में मेरी बस तेरे
ख्वाबों ने ली है करवटें
की तेरी ओरे मुझको लेके चले
ये दुनिया भर के सब रास्ते
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही साँस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके.
