Aaj Kal Yaad Kuch Lyrics:
फिल्म नगीना से आज कल याद कुछ हिंदी गीत मोहम्मद अज़ीज़ द्वारा गाए गए गीत आनंद बक्षी द्वारा लिखे गए हैं और लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल द्वारा रचित हैं। ऋषि कपूर, श्रीदेवी, अमरीश पुरी, प्रेम चोपड़ा अभिनीत।
Song Details
Song : Aaj Kal Yaad Kuch Aur rahata Hain
Movie : Nagina
Star cast: Rishi Kapoor, Sridevi
Singer: Mohammad Aziz
Music Director: Laxmikant Pyarelal
Lyrics: Anand Bakshi
Music Label: T-Series
Aaj Kal Yaad Kuch Lyrics:
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद
याद आने से पहले चले आईये
और फिर जाइये जान जाने के बाद
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद
अपनी आँखों में मुझको बसा लीजिये
अपनी आँखों में मुझको बसा लीजिये
अपने दिल में मेरा घर बना दीजिये
क्या करूँ दिल कहीं और लगता नहीं
प्यार में आपसे दिल लगाने के बाद
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद
इश्क़ के मैंने कितने फ़साने सुने
इश्क़ के मैंने कितने फ़साने सुने
हुस्न के कितने किस्से पुराने सुने
ऐसा लड़ता है फिर इस तरह टूट कर
प्यार हमने किया एक ज़माने के बाद
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद
आपका नाम दिल से निकालता नहीं
आपका नाम दिल से निकालता नहीं
दिल्लगी में कोई ज़ोर चलता नहीं
दिल्लगी में कोई ज़ोर चलता नहीं
आपको भूल जाने की कोशिश भी की
और तड़पा हूँ मैं भूल जाने के बाद
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद
याद आने से पहले चले आईये
और फिर जाइये जान जाने के बाद
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद
