Dil ka Dariya Lyrics in Hindi -
Dil Ka Dariya Song को अरिजीत सिंह नै गए ते l दिल का दरिया बह ही गया गाने के बोल एक हिंदी गाना है जिसे अरिजीत सिंह ने गाया है। इस गाने के बोल मिथुन ने लिखे हैं और संगीत मिथुन ने दिया है l
Song: Dil ka Dariya
Artist: Mithoon Featuring Jubin Nautiyal Song Composed & Arranged: Mithoon
Lyrics: Mithoon
Music Production: Godswill Mergulhao & Bobby Shrivastava
Music Assistants: Anugrah, Godswill Mergulhao &Kaushal Gohil
Song Recorded: Livingwatermusic
Dil ka Dariya Lyrics in Hindi -
दिल का दरिया बह ही गया
इश्क इबादत बन ही गया
खुद को मुझे तू सौंप दे
मेरी ज़रुरत तू बन गया
बात दिल की नज़रों ने की
सच कह रहा तेरी कसम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जायेंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
बात दिल की नज़रों ने की
सच कह रहा तेरी कसम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जायेंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तुझे कितना चाहने लगे हम
इस जगह आ गयी चाहतें अब मेरी
छीन लूँगा तुम्हे सारी दुनिया से ही
तेरे इश्क पे हाँ हक़ तेरा ही तो है
कह दिया है ये मैंने मेरे रब से भी
जिस रास्ते तू ना मिले
उस पे ना हो मेरे कदम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जायेंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तुझे कितना चाहने लगे हम
ओ.. ओ..
तुझे कितना चाहने लगे हम.