Mile Ho Tum Humko Lyrics in Hindi-
Mile Ho Tum Humko गाने के बोल हिंदी में नेहा कक्कड़ नै। फिल्म बुखार से। गाने को गाया, लिखा और कंपोज़ किया था टोनी कक्कड़ ने। राजीव खंडेलवाल और गौहर खान अभिनीत किये हैं l यह गाना 2016 में Released किया गया था l उश समय में बहुत लोकप्रिय गाना था l
Title: Mile Ho Tum
Singer: Tony Kakkar & Neha Kakkar
Lyrics: Tony Kakkar
Music: Tony Kakkar
Arrangers/Programmers: Aditya Dev & Tony Kakkar
Mastered by Shadaab Rayeen
Guitars Rhythm Shaw
Mile Ho Tum Humko Lyrics in Hindi-
(मिले हो तुम हमको
बड़े नसीबों से
चुराया है मैंने
किस्मत की लकीरों से) x २
तेरी मोहब्बत से साँसें मिली हैं
सदा रहना दिल में करीब हो के
(मिले हो तुम हमको
बड़े नसीबों से
चुराया है मैंने
किस्मत की लकीरों से) x २
तेरी चाहतों में कितना तड़पे हैं
सावन भी कितने तुझ बिन बरसे हैं
ज़िन्दगी है मेरी सारी जो भी कमी थी
तेरे आ जाने से अब नहीं रही
सदा ही रहना तुम, मेरे करीब होके
चुराया है मैंने, किस्मत की लकीरों से
बाहों में तेरी अब यारा जन्नत है
मांगी खुदा से तू वो मन्नत है
तेरी वफ़ा का सहारा मिला है
तेरी ही वजह से अब मैं जिंदा हूँ
तेरी मोहबात से ज़रा अमीर होक
चुराया है मैंने किस्मत की लकीरों से
मिले हो तुम हमको
बड़े नसीबों से
चुराया है मैंने
किस्मत की लकीरों से
तेरी मोहब्बत से सांसें मिली हैं
सदा रहना दिल में करीब होके